मालुम हो कि निकिता तोमर हत्याकांड में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपी तौसीफ और रेहान को दोषी करार दिया है और तीसरे आरोपी अजरुद्दीन को बरी कर दिया है । अजरुद्दीन पर तौसीफ और रेहान को हथियार उपलब्ध कराने के आरोप थे। अब 26 मार्च को दोषियों की सजा पर बहस होगी।
आपको बता दें कि फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखकर सिफारिश की थी। उनकी अर्जी को मंजूरी दे दी गई थी और ये मामला फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चला। निकिता की हत्या 26 अक्टूबर 2020 को की गई थी। फास्ट ट्रैक कोर्ट में 3 महीने 22 दिन सुनवाई चली और पुलिस ने हत्यारों को यहाँ तक पहुंचाने में अपना काम बाखूबी निभाया।
फरीदाबाद पुलिस ने एक ट्वीट कर लिखा है कि
चौबीस घंटे में गिरफ़्तारी, ग्यारह दिन में चालान, चार महीने में सजा। #JusticeToNikita pic.twitter.com/AFVg7trytK
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) March 24, 2021

Post A Comment:
0 comments: