नई दिल्ली - 26 मार्च को किसानों ने भारत बंद का एलान किया है और किसानों के मुताबिक़ पूरे देश में इस दिन सड़क और रेल मार्ग को बंद किया जाएगा। भारत बंद को सफल बनाने के लिए 17 मार्च को एक बैठक में किसान रणनीति बनाएंगे। किसानों ने कर्मचारी नेताओं, मजदूर संगठनों और व्यापार संगठनों से बातचीत की है और भारत बंद सफल बनाने के लिए साथ देने की अपील की है।
कुंडली बार्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने भारत बंद का एलान किया और बैठक में निजीकरण और डीजल-पेट्रोल के दामों पर भी चर्चा हुई। 19 मार्च को मंडी बचाओ- खेती बचाओ आंदोलन होगा 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाया जाएगा और 28 मार्च को तीनों कृषि कानूनों की होली जलाई जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: