Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद का महाभारत कालीन नाम तिलपत रखा जाये : - गौरव तंवर  

Tilpat-Faridabad-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Faridabad- अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के द्वारा होटल शहनाई में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।  प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री गौरव तंवर ने प्रधान मंत्री और प्रदेश के मुख्य मंत्री से मांग की के फरीदाबाद जिला का नाम बदलकर उसका असली महाभारत कालीन नाम "तिलपत" रखा जाये। उन्होंने बताया के भगवान् श्री कृष्णा ने दुर्योधन से पांडवो के लिए पांच गांव देने की मांग की थी वे पांच गांव थे पानीपत, सोनीपत, इंद्रप्रस्थ , बागपत और तिलपत जिनको देने के लिए दुर्योधन तैयार नहीं हुआ था और उसके कारण ही करुक्षेत्र में महाभारत का युद्ध हुआ । हरियाणा में महाभारत कालीन स्थान है जो वर्तमान में जिले है कर्ण की नगरी करनाल , महाभारत का रणक्षेत्र कुरुक्षेत्र, पांडवो के पांच गाँवों में से दो गांव पानीपत और सोनीपत। कुछ वर्षो पूर्व प्रदेश के मुख्य मंत्री ने  गुडगाँव का नाम गुरु द्रोणाचार्य का गांव गुरुग्राम कर दिया जिसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते है।  

हरियाणा सरकार के द्वारा गीता जयंती आयोजन किया जाता है जोकि एक सराहनीय कार्य है। जिस प्रकार सरकारों ने बॉम्बे , मद्रास ,कलकत्ता , बैंगलोर , फैजाबाद और अलाहबाद के नाम बदलकर उनके प्राचीन नाम मुंबई , चेन्नई ,कोलकाता , बंगलुरु , अयोध्या और प्रयागराज कर दिए ठीक उसी प्रकार हमारे जिले फरीदाबाद को भी उसके प्राचीन महाभारत कालीन नाम "तिलपत " प्रदान किया जाये एवं हमे अपने प्राचीन ऐतिहासिक 5000 साल पहले के महाभारत कालीन नाम से वंचित नहीं रखा जाये । तिलपत को श्रीश्री किशोरीशरण जी बाबा सूरदास जी महाराज ने लोगो की आस्था का केंद्र बनाने में एहम योगदान दिया और उसकी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का कार्य किया । आज हमने प्रधान मंत्री और प्रदेश के मुख्य मंत्री को अपना मांग पत्र स्पीड पोस्ट के द्वारा भेज दिया है।  जिसमे हमने उनसे मिलने का भी समय माँगा है इसके अलावा जन जन को इस आंदोलन से जोड़ने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा । इस प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के सस्थापक एवं संरक्षक नरेंद्र गुर्जर , महेश फागना  , महेश लोहमोड़ , रवि नागर , ऋषिराज चपराना, योगेंद्र बसोया,  देवेंद्र तवर  मुख्य रूप से उपस्थित थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: