पलवल (महीपाल हसनपुर) :- एस आई राजपाल सिंह ने हसनपुर थानाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। बात करने पर राजपाल सिंह ने अपनी प्राथमिकता में इलाके में शांति व्यबस्था को कायम रखना व जुए, सट्टे, घर-घर अवैध शराब पर रोकथाम लगाना रहेगा। दूसरी पूरी कोशिश रहेगी कि कोई केस पेंडिंग ना रहें, प्राथमिकता के आधार पर केसों को निपटाने का प्रयास रहेगा।

Post A Comment:
0 comments: