Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मिशन जागृति के कौसल विकास आत्मनिर्भर सेंटर में पहुँची रोटरी क्लब फरीदाबाद कॉस्मोपॉलिटन की टीम  

NGO-Mission-Jagriti-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फ़रीदाबाद : रोटरी क्लब फरीदाबाद कॉस्मोपॉलिटन ने मिशन जागृति के कौसल विकास आत्मनिर्भर सेंटर की महिलाओ और बेटियो को स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के बारे मे बताया और सभी को सनेटेरी पैड और निविया क्रीम वितरित किए  ।   

इस अवसर पर रोटेरियन नीधि अग्रवाल ने उपस्थित सभी महिलाओ को उनके स्वास्थ्य के बारे मे बतया जब एक महिला स्वस्थ होती है तब वह प्रसन्न रहती है। वह अपने आप को सक्रिय, सृजनशील, समझदार तथा योग्य महसूस करती है। उसमे इतनीशक्ति व बल होता है की व अपने दैनिक कार्य कर सके : परिवार व समाज में निर्धारितअपनी अनेक भूमिकाओं को निभा सके तथा दूसरों के साथ सन्तोषदायक सम्बन्ध बना सके।दूसरे शब्दों में कहें तो यह अभिप्राय है कि महिला का स्वास्थ्य उनके जीवन के हरपहलु पर प्रभाव डालता है फिर भी, अनेक वर्षों तक “ महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवा “ का अर्थ गर्भावस्था तथा प्रसव में दी जाने वाली मातृ स्वास्थ्य सेवाओं से अधिक कुछ नहीं रहा है येसेवायें आवश्यक हैं परन्तु ये केवल महिलाओं की, मां कीभूमिका का ही ध्यान करती हैं। केवल बच्चे पैदा करने की क्षमता को छोड़ कर महिलाओं का स्वास्थ्य तथा उनसे सम्बंधित अन्य आवश्यकताओं को, पुरुषोंकी तुलना में कम महत्व दिया जाता है। इस मौके पर रोटेरियन नीधि अग्रवाल , रोटेरियन अनुराधा गुप्ता,  रोटेरियन प्रीति गर्ग, ने सभी को सनेटेरी पैड और निविया क्रीम वितरित किए ।           

 रोटरी क्लब फरीदाबाद कॉस्मोपॉलिटन प्रेसिडेंट आशीष अग्रवाल ने अपना संदेशमिशन जागृति के सेंटर पर सिलाई कढ़ाई और आर्ट क्राफ्ट सीख रही सभी महिलाओ बेटियो को अपनी शुभकामनाए दी !

सुनीता रानी - महिला जिला अध्यक्ष ,मिशन जागृति ने सभी को बताया कि ये प्राकृतिक प्रक्रिया अपने साथ कई सारी समस्याएं भी लेकर आती है। मासिक धर्म के दौरान अगर सही से रखरखाव और साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए तो कई तरह की गंभीर समस्याएं जन्म लेसकती हैं। ग्रामीण इलाकों में पानी, साफ सफाई, शौचालय और सही जानकारी न होने की वजह से महिलाओं में कई गंभीर बीमारियांभी हो जाती हैं। इस समस्या से निपटने के लिए सबसे सही उपाय यह होता है कि जागरूकताबढ़ाई जाए और सैनिटरी पैड्स का इस्तेमाल किया जाए। लेकिन हमारे समाज में इसके बारेमें बात ही नहीं की जाती। जिससे यह एक प्रकार की भ्रांति बनकर रह जाती है।इस अवसर पर मिशन जागृति कि लता सिंगला ने सभी का आभारप्रकट और सभी रोटेरियन को भरोषा दिया कि मिशन जागृति का यह कौशल विकास आत्मनिर्भर केंद्र आगे भी इसी प्रकार महिलाओ बेटियो के लिए काम करता रहेगा !

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: