Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कोविड-19 से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग पलवल ने शुरू किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Palwal-Haryana-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

पलवल,  उपायुक्त नरेश नरवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशानुसार सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पलवल ने ई-संजीवनी ओपीडी की ऑनलाइन शुरुआत की है। ऑनलाइन ओपीडी के माध्यम से मरीज विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह करने के साथ-साथ अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है, ताकि उन्हें लंबी-लंबी लाइनों में ना लगना पड़े। साथ ही ऑनलाइन सलाह के बाद अगर मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच सकता है तो उसके तीमारदार नजदीकी सरकारी अस्पताल से दवाइयां ले सकते हैं।

अलग-अलग रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तथा दोपहर बाद 3 बजे से सांय 5 बजे तक सोमवार से शनिवार तक संजीवनी ओपीडी पर उपलब्ध रहेंगे। कोई भी व्यक्ति इन डॉक्टरों से ऑनलाइन सलाह कर सकता है। डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि सलाह के दौरान चेकअप इत्यादि के बारे में भी जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में करीब 300 से अधिक डा. ई-संजीवनी ओपीडी के तहत जुड़े हुए हैं, जिसमें पलवल जिले से करीब 16 डॉक्टर जोड़े जाएंगे जोकि लोगों को इलाज के बारे में जानकारी देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह निर्णय कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए किया गया है ताकि अस्पतालों में मरीजों की भीड़ इक्कठा ना हो और खासकर गर्भवती महिलाएं व टी.बी. के मरीज व कोरोनिक डिजीज से युक्त मरीजों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसका तरीका बहुत ही सरल है। ई-संजीवनी एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद अपना फोन नंबर डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है व एप्लीकेशन के द्वारा आपकी अपॉइंटमेंट डॉक्टर के साथ फिक्स हो सकती है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: