नई दिल्ली- कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लाखों किसान एक इंच भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। लगातार किसानों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है और उन्हें मदद भी मिल रही है। हरियाणा के बदली के विधायक कुलदीप वत्स भी आज किसानों के बीच पहुँच उनका साथ देने का एलान कर दिया तो प्रदेश के एक दो विधायक और किसानों के साथ दिख सकते हैं।
जानकारी मिल रही है कि 8 दिसंबर को भारत बंद के दौरान हरियाणा के पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे। पेट्रोल पंप संगठनों ने एलान किया है कि हम किसानों के साथ हैं। हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोशिएशन की पानीपत में एक अहम् बैठक में ये फैसला लिया गया है। एसोशिएशन के प्रधान संजीव चौधरी ने बताया कि हरियाणा में 3488 पेट्रोल पंप हैं और 8 दिसंबर को सभी बंद रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: