नई दिल्ली- किसान आंदोलन को लेकर नेताओं में नोकझोंक जारी है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर वार किया है। केजरीवाल ने कहा कि कल पंजाब के मुख्यमंत्री ने मुझपर आरोप लगाए कि दिल्ली में मैंने ये काले कानून पास कर दिए। इतने नाजुक मौके पर भी इतनी गिरी हुई राजनीति कैप्टन साहब कैसे कर सकते हैं! ये केंद्र के कानून हैं और जिस दिन राष्ट्रपति के हस्ताक्षर इन पर हुए थे ये उसी दिन से देश में लागू हो गए थे।
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मुझपर झूठे आरोप इसलिए लगाए क्योंकि जबसे हमने दिल्ली के 9 स्टेडियमों को ज़ेल बनाने की इजाज़त नहीं दी, तबसे केंद्र की भाजपा सरकार हमसे नाराज़ है। कैप्टन साहब BJP के साथ दोस्ती निभा रहे हैं या उनपर कोई दबाव है क्योंकि उन्हें ED के नोटिस आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास कई लोगों के फोन आये कि स्टेडियम को जेल बनाने की इजाजत हो। केजरीवाल ने कैप्टन अमरिंदर पर भाजपा से मिलीभगत का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैं किसी की परवाह नहीं करता। कहा कैप्टन साहब आप भाजपा की बोली बोल रहे हो। क्या आप पर भाजपा का दबाव है?
किसानों के मुद्दों पर कैप्टन साहिब गंदी राजनीति ना करें | LIVE https://t.co/0LspcTFsDu
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 2, 2020
Post A Comment:
0 comments: