नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक परिवार के लोग दो दिन से पानी की ऊंची टंकी पर बैठे हैं। ये परिवार एक अधिवक्ता का है और ये लोग हरदोई जिले के रहने वाले हैं। वकील परिवार हरदोई के दबंगों से परेशान बताया जा रहा है। वकील विजय प्रताप सिंह दो दिन से पानी की टंकी पर परिवार सहित बैठे हैं और आत्महत्या की धमकी दे रहे हैं। शनिवार से ही ये परिवार पानी की टंकी पर है। स्थानीय पुलिस अधिकारी बहुत प्रयास कर चुके लेकिन परिवार टंकी से उतरने के लिए तैयार नहीं हो रहा है। 2 महिलाओं सहित कुल 6 लोग टंकी पर हैं। वहीं से मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक़ टंकी के नीचे जाल बिछा दिया गया है और भारी पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर मौजूद है। विजय प्रताप सिंह का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लगातार उनका उत्पीड़न कर रहे हैं, उनके डर से लोग ये लोग गांव छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। मौके पर कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए वाराणसी से 57 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है।
प्रयागराज- हरदोई के परिवार के प्रयागराज में पानी टंकी पर चढ़ने का मामला। परिवार अब भी चढ़ा है पानी टंकी पर। उतारने की सभी कोशिशें 26 घंटे बाद भी नाकाम। कल सुबह 6 बजे से बेली इलाके में टंकी पर चढ़ा है परिवार। 2 महिलाओं समेत 6 लोग चढ़े हैं टंकी पर। pic.twitter.com/DZ3Y69BPDX
— The UP Khabar (@theupkhabar) November 8, 2020
प्रयागराज :- 47 घंटे से एक दंपत्ति परिवार सहित पानी टंकी पर अपनी मांगों को लेकर चढ़ा।पानी टंकी के पास लोगों की लगी भीड़ परिवार को मनाने में जुटी।मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर परिवार को समझाने में जुटे।@igrangealld @ADGZonPrayagraj @dgpup @Uppolice pic.twitter.com/dD4XBeFKlm— Hind Express (@HindExpressNews) November 9, 2020
Post A Comment:
0 comments: