Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सेन्ट्रल जोन में पुलिस की सख्ती को गंभीरता से ले रहे लोग, 97% लोग लगा रहे हैं मास्क- DCP मुकेश मल्होत्रा

Mukesh-Malhotra-DCP-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: सेंट्रल जोन में जागरूकता अभियान चला कर बीट पुलिसकर्मियों के द्वारा अब तक 58149 लोगों से मिलकर कोरोना से बचने के लिये जागरूक किया गया है और लोगों को मास्क पहनने के लिये लगातार प्रेरित किया जा रहा है।  सभी लोग मास्क पहने इसके लिये अभी तक 32580 लोगों को निशुल्क मास्क वितरित किये गये है। जो लोग नियमों की उल्लघंना करके मास्क नही पहनते उनके अभी तक 13958 चालान करके 6,97,9000/- रूपये का जुर्माना वसूला गया है।

सेन्ट्रल जोन के पुलिस उपायुक्त  मुकेश मल्होत्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये जारी की गई गाईड लाईन के अनुसार सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है। मास्क पहनकर ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। 

पुलिस टीम द्वारा लोगों को कोविड के समय में सावधानी बरतने के बारे में समय-समय पर जागरूक किया जाता है| इसके साथ ही लोगों को मास्क निशुल्क भी वितरित किए गए हैं ताकि जितना हो सके लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके|

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाये गये जागरूकता अभियान और मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ की गई सख्ती के नतीजे अब सामने आने लगे है। पुलिस द्वारा अपना सर्वे करवाया गया है जिसमें पाया गया है कि अब लगभग 97 प्रतिशत लोग मास्क पहनकर घर से निकलते है। 

उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों से अनुरोध है कि कोविड-19 से बचने के लिए उचित दूरी बनाए रखें, सेनिटाईजर का प्रयोग अवश्य करें व बिना मास्क घर से बाहर न निकलें|

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: