नई दिल्ली- देश में कोरोना से तो मौतें हो ही रहीं हैं और देश के लोगों की बड़ी लापरवाही भी देखी जा रही है लेकिन आज मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक बहुत ही दुखद खबर आई जहां राहतगढ़ वाटर फाल में पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कुल 6 लोग यहाँ पिकनिक मनाने गए थे। एक बच्ची की ही जान बचाई जा सकी है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक सागर के इतवारी वार्ड निवासी 38 वर्षीय नसीर खान मंगलवार को परिवार सहित राहतगढ़ वाटरफॉल गए हुए थे। परिवार के लोग दोपहर दो बजे वाटरफाॅल के ऊपर नदी में भरे पानी में नहा रहे थे। जहां यह परिवार के सदस्य नहा रहे थे, वहां कहीं पानी उथला तो कहीं बहुत गहरा था। नहाते समय नजीर खान उनकी बेटी रोजी, पुत्र नसीम, रायसेन जिला के सिलवानी निवासी नसीर की भांजी रूबी व हिना गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गए। 5 लोगों के शव नदी से निकाले गए। बच्ची की साँसे चल रहीं थीं इसलिए उसे तुरंत स्थानीय पुलिस अस्पताल ले गई और अब भी डाक्टर उसकी जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि नहाने के पहले इन लोगों ने वहां खाना भी बनाया था उसके बाद नहाने गए थे।
Post A Comment:
0 comments: