चंडीगढ़- कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली कूच करने वाले किसान अंबाला के मोहड़ा में इकट्ठा होने लगे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। किसानों का कहना है कि अगर हमें रोकने का प्रयास किया गया तो हम हाइवे जाम कर देंगे। अम्बाला के एसपी राजेश कालिया मौके पर मौजूद हैं जिनका कहना है कि क़ानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया जा रहा है।
जानकारी मिल रही है कि बहादुरगढ़- दिल्ली बार्डर पर भी भारी पुलिस तैनात है। डीएसपी और एसडीएम मौके पर तैनात हैं। दिल्ली कूच करने वाले किसानों का एहतियातन हिरासत में लिया जा रहा है और उनके लिए अस्थाई जेल बनाई गई है। इस आंदोलन की अगुआई भारतीय किसान युनियन कर रही है।
Post A Comment:
0 comments: