Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

16 नवंबर 2020 से खुलेंगे हरियाणा के सभी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 2 नवंबर- हरियाणा सरकार ने राज्य के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को आगामी 16 नवंबर 2020 से खोलने का निर्णय लिया है जबकि ऑनलाइन कक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं।

हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों की जरूरतों को देखते हुए राज्य सरकार ने ‘स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम’ के दिशा-निर्देशानुसार 16 नंवबर 2020 से सरकारी, एडिड व स्वयंपोषित महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि उक्त संस्थानों में शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहेगा। अगर किसी विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई से संंबंधित किसी समस्या का समाधान ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से नहीं मिल रहा है तो वह सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखकर महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में आकर अपनी शंका का समाधान कर सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने आज से ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू कर दी हैं।  

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: