फरीदाबाद: दयालबाग पुलिस चौकी टीम ने रात्रि गस्त के दौरान रोड पर घूमते हुए मिली 15 वर्षीय नाबालिंग बच्ची को सकुशल घर पहुंचाया है। आपको बतादे की मामला सूरजकुंड थाना क्षेत्र के अन्तर गत आने वाली पुलिस चौकी दयालबाग क्षेत्र का है। बिती रात दयालबाग पुलिस चौकी मे तैनात ए एस आई मनोज कुमार और सिपाही अमित कुमार रात्रि गस्त पर थे जिस दौरान पुलिस को दयालबाग के सी ब्लॉक में समय करीब 2.30 बजे 15 वर्षीय नाबालिंग लडकी घूमते हुए मिली।
पुलिस के काफी पूछने के बाद लडकी ने बताया की वह अपने नाना नानी के साथ रहती है जो किसी बात से नाराज होकर घर से निकल गई थी। पुलिस ने लडकी को उसके नाना नानी के हवाले किया है ।
Post A Comment:
0 comments: