चंडीगढ़: हरियाणा में कल 2153 नए COVID19 मामले जिससे प्रदेश में कुल संख्या 2,02,027 हो गए। अब तक कुल 1,80,647 डिस्चार्ज और 2038 मौतें दर्ज़ की गई हैं। सक्रिय मामले 19,342 हैं। कल प्रदेश में टॉप पर फरीदाबाद रहा जहाँ 648 नए मामले आये जबकि गुरुग्राम में कुल 546 नए केस आये। गुरुग्राम में काफी सुधार आया है जबकि फरीदाबाद में नए मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसके पहले गुरुग्राम टॉप पर था। फरीदाबाद की बात करें तो चर्चाएं हैं कि फरीदाबाद के सभी अस्पताल जोकोविक के सेंटर हैं वह फुल हो गए हैं क्योंकि दिल्ली में कोविड-19 से फैल रहा है और वहां के लोग अब फरीदाबाद के अस्पतालों में आकर भर्ती हो गए हैं क्यूआरजी मेट्रो सर्वोदय, एशियन अस्पताल में सब फुल हैं जहाँ बेड अब खाली नहीं हैं।
देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 29,164 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 88,74,291 हुई। 449 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,30,519 हुई। 12,077 की कमी के बाद सक्रिय मामले 4,53,401 हुए। 40,791 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 82,90,371 हुई।
Post A Comment:
0 comments: