फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा है कि फरीदाबाद की बेटी निकिता के परिवार के साथ पुलिस की गहरी संवेदना है फ़रीदाबाद पुलिस पूरी तरह से निकिता के परिवार के साथ है माता-पिता-भाई प्रत्येक को पुलिस गार्ड दे दिया गया है।
आज भाई को सेल्फ़-डिफ़ेन्स के लिए आर्म्ज़ का लाइसेन्स दे दिया गया। केस का चालान दो-तीन दिन में कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा। सख़्त-से-सख़्त सजा की पैरवी की जाएगी और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: