Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

RJD की हार के बाद गड्ढे में फेंक दिए गए रसगुल्ले, जाने क्या है सच 

Bihar-Election-Viral-PiCS
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनावों में मतगणना से पहले जब एग्जिट पोल्स की रिपोर्ट आई थी तभी से बिहार में महाठबंधन के लोग खुश थे और कहा जा रहा था बड़े जश्न की तैयारी चल रही है। कई जगहों से सूचना आई कि कई नेता हजारों लोगों के भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। हलवाई मिठाई बनाने में जुट थे। अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं जिनमे कहा जा रहा है कि महागठबंधन की हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल के दफ्तर के बाहर बनीं मिठाइयों को फेंक दिया गया। तस्वीर में दिख रहा है कि गड्ढे खोदकर रसगुल्ले फेंके जा रहे हैं। 

इस तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि ये तस्वीर बिहार की नहीं हरियाणा के सिरसा जिले की है। दो दिन पहले सिरसा में सीएम फ़्लाइंग ने छापा मारा था। सीएम फ्लाईंग व गुप्तचर विभाग की टीम ने सिरसा में  कई जगहों पर छापेमारी की थी । ऑटो मार्केट रोड में चौधरी देवीलाल पार्क के नजदीक श्री राधे रसगुल्ला प्लांट पर भी छापेमारी की गई जहां रसगुल्लों व गुलाब जामुनों में मच्छर मखियां भी देखने को मिली। टीम ने मिठाइयां जब्त की और उसे गड्ढा खुदवा जमीन में दबवा दिया था। इसी मिठाई को बिहार में राष्ट्रील जनता दल के आफिस की मिठाई बता सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है।

सच इस वीडियो में देखें 


 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: