नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनावों में मतगणना से पहले जब एग्जिट पोल्स की रिपोर्ट आई थी तभी से बिहार में महाठबंधन के लोग खुश थे और कहा जा रहा था बड़े जश्न की तैयारी चल रही है। कई जगहों से सूचना आई कि कई नेता हजारों लोगों के भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। हलवाई मिठाई बनाने में जुट थे। अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं जिनमे कहा जा रहा है कि महागठबंधन की हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल के दफ्तर के बाहर बनीं मिठाइयों को फेंक दिया गया। तस्वीर में दिख रहा है कि गड्ढे खोदकर रसगुल्ले फेंके जा रहे हैं।
इस तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि ये तस्वीर बिहार की नहीं हरियाणा के सिरसा जिले की है। दो दिन पहले सिरसा में सीएम फ़्लाइंग ने छापा मारा था। सीएम फ्लाईंग व गुप्तचर विभाग की टीम ने सिरसा में कई जगहों पर छापेमारी की थी । ऑटो मार्केट रोड में चौधरी देवीलाल पार्क के नजदीक श्री राधे रसगुल्ला प्लांट पर भी छापेमारी की गई जहां रसगुल्लों व गुलाब जामुनों में मच्छर मखियां भी देखने को मिली। टीम ने मिठाइयां जब्त की और उसे गड्ढा खुदवा जमीन में दबवा दिया था। इसी मिठाई को बिहार में राष्ट्रील जनता दल के आफिस की मिठाई बता सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है।
Sweets being dumped in RJD office, Patna 😂😂😂😂#BiharResults pic.twitter.com/GdCnKqmEFP
— Sanjeeb - राहुल बाबा का एक नंबर चमचा (@CongressiC) November 11, 2020
After loosing battle of ballots in Bihar, RJD workers decided to dump 1000s of ‘Rasgulle’
— Harinder S Sikka (@sikka_harinder) November 12, 2020
Wish they had served them to the poor instead. It’s so important to be educated.#TejashwiYadav pic.twitter.com/hQxPLREAgn
सच इस वीडियो में देखें
Post A Comment:
0 comments: