फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि कल बल्लबगढ़ में जो महापंचायत निकिता के हत्यारों को फांसी दिलाने के लिए बुलाई गई थी। उसमे तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जब इस पंचायत के बाद हंगामा हुआ और हाइवे जाम किया गया। पत्थरबाजी और पुलिस लाठीचार्ज हुआ। 30 लोग राउंडअप किये गए। उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया तो उसमे तीन पॉजिटिव मिले हैं।
फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि कल #बल्लभगढ़ में तथाकथित पंचायत में हंगामा करने वालों में तीन #coronavirus पॉज़िटिव मिले हैं। विडीओ फूटेज और कॉल-डम्प एनालिसिस के ज़रिए उनके सम्पर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें होम-क्वॉरंटीन किया जाएगा। बाक़ी सेल्फ़-आईसोलेशन के ज़रिए #corona से बचें, बचाएँ।
कल #बल्लभगढ़ में तथाकथित पंचायत में हंगामा करने वालों में तीन #coronavirus पॉज़िटिव मिले हैं। विडीओ फूटेज और कॉल-डम्प एनालिसिस के ज़रिए उनके सम्पर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें होम-क्वॉरंटीन किया जाएगा। बाक़ी सेल्फ़-आईसोलेशन के ज़रिए #corona से बचें, बचाएँ। @anilvijminister
— Faridabad Police #PeoplesPolice (@FBDPolice) November 2, 2020
Post A Comment:
0 comments: