फरीदाबाद- निकिता मर्डर केस को लेकर बल्लबगढ़-सोहना रोड पर अब भी प्रदर्शन जारी है। जानकारी मिल रही है कि सिविल अस्पताल बादशाह खान में मोर्चरी के बाहर भगवाधारी कई युवक पहुंचे हैं जहां निकिता के शव का पोस्टमार्टम होना है। विश्व हिन्दू परिषद् ने सुबह ही इस हत्याकांड को लेकर पूरे हरियाणा में प्रदर्शन का एलान कर दिया था। इस हत्याकांड को लेकर राहुल गांधी के रिश्तेदार शहजाद पूनावाला ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि अगर पीड़ित तौफ़ीक़ और अभियुक्त निकिता तोमर का परिवार होता तो अब तक हमारे धर्मनिरपेक्षतावादियों ने संयुक्त राष्ट्र में याचिका लगाई होती और मोदी, आरएसएस और हिंदुत्व को दोषी ठहराया होता!
आपको बता दें कि देश में राजनीतिक गिद्ध भी हैं जो किसी मामले में आरोपी एवं पीड़िता की जाति धर्म को देखकर राजनीति करते हैं। कुछ टीवी चैनल वाले भी ऐसा ही करते हैं और जहां मृतक कोई जुनैद होता है वहाँ पूरी टीम के साथ पहुँच जाते हैं। जहाँ निकिता जैसी बेटियां किसी तौशीफ का शिकार होती हैं वहां जाने में हिचकिचाते हैं।
Had the victim been Taufeeq & Accused would have been Nikita Tomar's family till now our secularists would have petitioned United Nations & would have blamed Modi,RSS & Hindutva!
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) October 27, 2020
RT if you agree https://t.co/GO0oTGANkP
Post A Comment:
0 comments: