फरीदाबाद: पहले भी उसने मेरी बहन का अपहरण किया था लेकिन मामले की लीपापोती कर दी गई जिस कारण उसके हौसले बढ़ते चले गए और कल उसने मेरी बहन की हत्या कर दी। हम हिन्दू हैं इसलिए प्रसाशन सो रहा है। कोई और होता तो अब तक हड़कंप मच जाता। ये कहना है छात्रा निकिता तोमर के भाई नवीन का जो इस समय बल्लबगढ़ सोहना रोड पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने लापरवाही न की होती तो हमें ये दिन न देखने पड़ते हमसे हमारी गुड़िया हमेशा के लिए दूर न हुई होती।
नवीन ने कहा कि फिलहाल उनकी बहन का शव सिविल अस्पताल में है लेकिन जब तक आरोपियों पर ठोस कार्यवाही नहीं की जाती तब तक शव बीके अस्पताल से नहीं लाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन अगर सख्त कार्यवाही नहीं करता तो हम करेंगे। इस मामले में एक फरार है उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। हमें 15 साल न्याय का इन्तजार नहीं करना है हमें तुरंत कार्यवाही चाहिए। नवीन ने कहा कि हम अपनी बहन को न्याय दिलाने के लिए कुछ भी करना पड़े तो करेंगे। उसे न्याय दिलाकर रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: