फरीदाबाद- हाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गए विजय चंदीला पृथला विधानसभा से विधायक नैनपाल रावत के चंदावली कार्यालय पर पहुंचे जहां शिष्टाचार के नाते भेंट कर अपनी जिले की टीम नियुक्ति की विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर विजय चंदीला ने कहा कि विधायक रावत एक जुझारू नेता हैं और जब को भाजपा के जिला अध्यक्ष थे तबसे रावत और उनकी दोस्ती है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद और पलवल दोनों जिलों के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर उनकी राय ली गई और जल्द फरीदाबाद जिले में भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी।
विजय चंदीला ने कहा कि फरीदाबाद से कई लोगों के इस पद के लिए इच्छा जता रहे है। उन्होंने कहा कि इस जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्ति करने से पहले वो सभी विधायकों की राय लेंगे तब किसी को ये जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। विजय चंदीला ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को हर घर तक पहुंचाएं और भाजपा को और मजबूत करें।
Post A Comment:
0 comments: