नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे कुछ महिलायें एक पुलिसकर्मी को पीट रहीं हैं। महिलाओं का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने घर में घुसकर बदतमीजी की जबकि स्थानीय पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा बयान जारी कर बताया गया कि सेवरही थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पड़ोसियों के आपसी विवाद था। पहले देखें वीडियो
पुलिस के सिपाही द्वारा गलती करने पर पिटने का खतरा बढ़ गया दिखता है. प्रकरण थाना सेवरही @kushinagarpol का बताया जा रहा है. उम्मीद है @diggorakhpur @adgzonegkr @uppolice द्वारा इसका संज्ञान लिया गया होगा. pic.twitter.com/AHlALX5jCa
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) October 10, 2020
थाना सेवरही क्षेत्रान्तर्गत हुए वीडियो वायरल के संबंध में बाईट देते पुलिस अधीक्षक कुशीनगर #UPPolice @adgzonegkr @diggorakhpur pic.twitter.com/CA2nuuk786
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) October 10, 2020
Post A Comment:
0 comments: