चंडीगढ़- बरोदा उप- चुनाव को लेकर निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भाजपा-जजपा सरकार पर और आक्रामक हो गए हैं। बरोदा हलके से पंचायती उम्मीदवार डॉ कपूर नरवाल के नामांकन वापस लेने के बाद कुंडू और खुश हैं। उनके घर पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए महम विधायक बलराज कुंडू ने सबको एकजुट होकर भाजपा को धूल चटाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी सूरत में वोटों को बंटने नहीं देना है और इसीलिए डॉ कपूर पीछे हटे हैं। मेरा एकमात्र लक्ष्य किसान-मजदूर की दुश्मन खट्टर सरकार को सबक सिखाना है। बरोदा के चुनावी नतीजों से सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की तानाशाह सरकार को सबक सिखाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव बरोदा का ही नहीं पूरे प्रदेश के कर्मचारियों का चुनाव है जिन्हे सरकार परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव वर्तमान सरकार के प्रत्याशी की जमानत जब्त करवाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि सिरसा और पीपली में जो किसानों पर लाठियां भांजी गईं हैं उसका हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब आप आगे बढ़ो मैं आपके साथ हूँ। उन्होंने कहा प्रदेश की तानाशाह सरकार को हराने के लिए मैं कार्यकर्ता की तरह काम करूंगा। उन्होंने कहा कि बरोदा के लोग इस सरकार को सबक सिखा देंगे। इस मौके पर पूर्व सीएम भूपेंदर सिंह हुड्डा और राज्य सभा सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा भी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: