नई दिल्ली- मंगलवार को लखनऊ विधानसभा के बाहर आत्मदाह करने वाली महिला अंजलि तिवारी उर्फ़ आयशा कल जिंदगी की जंग हार गई और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। एक जानकारी के मुताबिक़ अंजलि तिवारी झारखंड के पलामू जिले की रहने वाली थी। जिससे शादी हुई वो नशे का आदि था और 8 साल तक किसी तरह वो अपने पति के पास रही। इसके बाद रिश्ता टूट गया और अंजलि यूपी के महराजगंज के वीर बहादुर नगर में किराए पर अकेले रहने लगी थी।
अकेले रहने पर गुजारा कैसे होता इसलिए उसने काम के बारे में सोंचा और एक कपडे की दुकान पर नौकरी करने लगी जहाँ उसकी मुलाक़ात राज नामक युवक से हुई। धीरे-धीरे वो राज के करीब होती गई और दोनों आपस में प्रेम करने लगे। इस राज का असली नाम आसिफ रजा था यही वजह है कि हिन्दू संगठन के लोग इसे लव जेहाद बता रहे हैं। जिनका कहना है कि अंजलि नहीं समझ सकी क्यू कि उसका नाम राज था और अधिकतर हिन्दू युवाओं के नाम राज होते हैं। जब अंजलि पूरी तरह से उसके जाल में फंस गई तब उसे पता चला कि राज का असली नाम आसिफ रजा था। इसके बाद आसिफ ने शादी का प्रस्ताव रखा और अंजलि को धर्म परिवर्तन के लिए कहा। अंजलि मजबूर थी और धर्म परिवर्तन कर आयशा बन गई। एक मौलवी ने दोनों का निकाह करवाया।
*लखनऊ मे लव जैहाद की शिकार काफिर औरत अंजना तिवारी उर्फ आयशा जिसने कल कांग्रेसी नेता आलोक प्रसाद के उकसाने पर विधानसभा के गेट पर आत्मदाह का असफल प्रयास किया था, आज इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।*
— अजीत तिवारी (TBT) (@AjeetTiwariaje1) October 15, 2020
ढाई साल हो गए। अंजलि परेशान रहने लगी। अंजलि आसिफ के परिजनों के पास गई वहां भी उसे कुछ नहीं मिला। आसिफ के परिजनों ने उसे भगा दिया। अंजलि आसिफ के घर के बाहर बैठ गई। आसिफ के परिजनों से तकरार के बाद पुलिस मौके पर पहुँची। महिला थाने में समझौते की बात हुई लेकिन अंजलि इस समझौते ने नाखुश थी। पुलिस ने उसके आरोपों पर मामला नहीं दर्ज किया इसके बाद वो परेशान रहने लगी।
पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि एक महिला को न्याय नहीं दिला सकी। इसके बाद अंजलि ने उत्तर प्रदेश के सीएम से मिलने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रही जिसके बाद उसने खुद को आग के हवाले कर दिया। कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने उसे उकसाया था ताकि योगी सरकार की बदनामी हो। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
लव जेहाद का सबसे ताजा व भयानक स्वरूप...लखनऊ में सरेआम विधानसभा के सामने जली यह महिला कभी अंजना तिवारी हुआ करती थी... लेकिन आज आयशा खान बन गई है।पति ने प्यार जाल में फंसाया धर्म परिवर्तन कराया भोगने के बाद भगा गया...— office of Kailash Chand Mishra (@KailashChandMi6) October 14, 2020
लखनऊ में अंजना तिवारी उर्फ आएशा नें आत्मदाह का प्रयास किया था, उसमें पुलिस ने कांग्रेस नेता मो. आसिफ को गिरफ्तार किया है।आसिफ की प्लानिंग थी कि महिला को अंजना तिवारी बताकर आत्मदाह करवाया जाए फिर इस मामले से ब्राह्मणों पर अत्याचार व पीड़ित बताकर योगी सरकार को बदनाम किया जाये।— Prashant Patel Umrao (@ippatel) October 14, 2020
Post A Comment:
0 comments: