फरीदाबाद: फरीदाबाद को हिलाकर रख देने वाले निकिता हत्याकांड में चौंकाने वाली जानकारी मिली है। जिसका अंदेशा था वही सत्य लग रहा है। मामला लव जिहाद का ही है। आरोपी के चाचा जावेद अहमद जो बसपा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं वो इस मामले को लव जेहाद से इंकार कर रहे है लेकिन निकिता के साथ पढ़ने वाली एक सहेली ने मीडिया को बताया है कि तौसीफ ने अंकित बनकर निकिता से दोस्ती करने का प्रयास किया था। तौसीफ को पता था कि निकिता को जब पता चल जाएगा कि वो मुस्लिम है तो निकिता उससे दोस्ती नहीं करेगी इसलिए वो निकिता के आगे पीछे अंकित बनकर घूमने लगा।
निकिता को असलियत का पता उस समय लगा जब तौसीफ के एक दोस्त ने निकिता के सामने तौसीफ का असली नाम लेकर पुकारा। निकिता जब 11 वीं कक्षा में पढ़ती थी तब तौसीफ 12वीं में था और अंकित बनकर ही उसे प्रेम जाल में फंसाना शुरू कर दिया था। 2018 में उसने निकिता का अपहरण किया और मथुरा लेकर गया। मामला भी दर्ज हुआ लेकिन तौसीफ राजनीतिक परिवार से था और उसके परिजनों ने किसी तरह निकिता के परिजनों पर दबाव बना समझौता कर लिया और गलती के लिए माफी मांग ली लेकिन तौसीफ का इरादा निकिता से हर हाल में शादी करने का था। वो और उसकी माँ निकिता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे। वो नहीं मानी तो सोमवार शाम को तौसीफ ने फिर उसका अपहरण करने का प्रयास किया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। तौसीफ पुलिस रिमांड पर है। पुलिस क्या खुलासा करती है जल्द पता चलेगा। इस मामले में पुलिस ने अब तक तौसीफ सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ,मामले की जांच एसआईटी कर रही है।
Post A Comment:
0 comments: