Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कुरुक्षेत्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, करोड़ों रुपए की नशे की खेप बरामद

Kurukshetra-Haryana-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

  

राकेश शर्मा- कुरुक्षेत्र - जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त लोगों पर नकेल कसते हुए भारी मात्रा में चुरा पोस्त. डोडा पोस्त व गांजा पत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिला कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने चुरा पोस्त की तस्करी करने के आरोप में रोशन  गांव धन्तौड़ी कुरुक्षेत्र, फिरौज खान वासी गांव मलकपुर थाना छछरौली जिला यमुनानगर व सन्दीप वासी भगवानपुर कॉलोनी शाहबाद को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 10 किंवटल 38 किलोग्राम चुरा पोस्त व डोडा पोस्त इसके साथ 34 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने दी।

यह जानकारी देते हुए राजेश दुग्गल ने देते हुए बताया कि दिनांक जिला पुलिस कुरुक्षेत्र को हाईवे पर नशीले पदार्थ बिकने की सूचना मिली। जिस पर अपराध अन्वेषण शाखा-1 व 2 को आदेश दिए कि नशीले पदार्थों की बिक्री पर तुरन्त अंकुश लगाया जाए। अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ने अपनी टीम को सक्रिय करते हुए कामयाबी हासिल की। निरीक्षक जसपाल सिंह, उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, जगपाल, ए एस आई सत्यनारायण, विनोद कुमार, हवलदार सतीश कुमार व हवलदार बलदेव सिंह , , गुरुबक्स सिंह, सी-1 भजन सिंह, सिपाही संजीव कुमार व गाडी सरकारी जिसका चालक हवलदार मनदीप सिंह की टीम को गुप्त सूचना मिली कि रोशन पुत्र प्रीतम सिंह वासी गांव धन्तौड़ी कुरुक्षेत्र, फिरौज खान वासी गांव मलकपुर थाना छछरौली जिला यमुनानगर व सन्दीप  वासी भगवानपुर कॉलोनी शाहबाद नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं। 

उन्होंने गोल्डन सरस होटल जी. टी. रोड़ के पास एक मकान में गोदाम बनाया हुआ है। जिसमें भारी मात्रा में चुरा पोस्त, डोडा पोस्त व गांजा पत्ती रखी हुई है। जो  ढाबा में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आने-जाने वाले ट्रक चालकों को बेचते हैं। जिस सूचना पर पुलिस ने आरोपियों  के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप पुलिस अधीक्षक रविन्द्र तोमर व नायब तहसीलदार जयवीर रंगा को बतौर मजिस्ट्रेट साथ लेकर मौका पर रेड़ करके आरोपियों को रंगे हाथों काबु किया। जिनका नाम पता पुछने पर  अपने-अपने नाम रोशन वासी गांव धन्तौड़ी कुरुक्षेत्र, फिरौज खान गांव मलकपुर थाना छछरौली जिला यमुनानगर व सन्दीप वासी भगवानपुर कॉलोनी शाहबाद बताए। मकान की चैकिंग करने पर पाया कि काले रंग के प्लास्टिक कट्टों में भारी मात्रा में चुरा पोस्त, डोडा पोस्त व गांजा पत्ती बरामद हुई। जिनकी गिनती करने पर 21 कट्टों में चुरा पोस्त जिनमें 30/30 किलोग्राम चुरा पोस्त, 4 कट्टे प्लास्टिक में पैंकिंग किया हुआ चुरा पोस्त जिसमें 76 किलोग्राम चुरा पोस्त, 16 कट्टों में डोडा पोस्त जिसमें 15/15 किलोग्राम वजन, दो कट्टों में 17/17 किलोग्राम गांजा, दो पोलिथिन पैंकिंग की मशीन, 4 कट्टे खाली पोलिथिन जो पैकिंग के लिए रखे हुए थे। इस प्रकार पुलिस ने आरोपी रोशन पुत्र प्रीतम सिंह वासी गांव धन्तौड़ी कुरुक्षेत्र, फिरौज खान पुत्र खुर्शिद अहमद वासी गांव मलकपुर थाना छछरौली जिला यमुनानगर व सन्दीप वासी भगवानपुर कॉलोनी शाहबाद के कब्जे से 10 किवंटल 38 किलोग्राम चुरा पोस्त व डोडा पोस्त तथा 34 किलोग्राम गांजा बरामद करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को कल माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमाड पर लेकर आगामी जांच की जाऐगी कि आरोपी यह नशीला पदार्थ कहां से लेकर आते थे तथा किस किस को बेचते थे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: