नई दिल्ली- कांग्रेस नेत्री और अभिनेत्री खुशबू सुन्दर ने पाला बदल लिया है और आज कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से पार्टी(कांग्रेस) काम कर रही थी उससे मैं खुश नहीं थी। अगर आप अपनी पार्टी को साथ नहीं रख सकते और अपनी खुद की परेशानियों को हल नहीं कर सकते तो मुझे नहीं लगता कि आप देश की समस्याओं को हल करने की सोच भी सकते हैं।
बताया जा रहा है कि खुशबू ने प्लान के तहत कांग्रेस को अलविदा कहा था और भाजपा में शामिल होने के बाद तुरंत खुशबू सुंदर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मिलीं। इसके पहले कांग्रेस ने उन्हें प्रवक्ता पद से हटा दिया था। अगस्त में ही खुशबू ने अपना रंग उस समय दिखा दिया था जब उन्होंने कहा था कि मैं कठपुतली और रोबोट की तरह सिर हिलाने से ज्यादा तथ्यों पर बात करना पसंद करुंगी और ये जरूरी भी नहीं कि अपनी पार्टी के नेता की हर बात से मैं सहमत होऊं। वो राहुल गांधी पर निशाना साध रहीं थीं तभी से लग रहा था कि कांग्रेस से दूर होने वाली हैं।
Post A Comment:
0 comments: