कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा- कुरुक्षेत्र में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में कई अहम फैसलों पर चर्चा की गई इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि कहा की भाजपा सरकार किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है और लाशों पर राजनीति करने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि इन झूठे मुकदमों को यदि सरकार 29 अक्टूबर से पहले वापस नहीं लेती तो 29 अक्टूबर को मोहड़ा अनाज मंडी में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें किसानों के साथ-साथ भारी संख्या में महिलाएं भी भाग लेंगे ।
उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने सरकार की किसान अपने सिर पर कफन बांध कर आए क्योकि अब आरपार की लड़ाई होगी और जब तक सरकार किसानों के ऊपर दर्ज केसों को वापस नहीं लेती तब तक किसान पीछे नहीं हटेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि 5 नवम्बर को 10 बजे से 4 बजे तक हाईवे जाम किया जाएगा और 25 अक्टूबर दशहरे के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पुतले जलाए जाएंगे। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव दर ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ने का काम किया जाएगा ताकि संगठन को और ज्यादा मजबूती मिल सके और जो किसानों के ऊपर झूठे
मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं उनका खर्चा भी किसान यूनियन ही वहन करेगी ताकि किसानों का मनोबल ना टूटे उन्होंने किसानों से अपील भी किसी भी प्रकार से धरने प्रदर्शन के दौरान अनुशासन भंग ना करें।
कोर कमेटी का किया गठन:-
भारतीय किसान यूनियन की बैठक में कोर कमेटी का गठन भी किया गया जिसमें संजू यमुनानगर , राकेश बैंस, विक्रम कसाना, रामपाल चहल, विनोद राणा, सत्यवान ,काला खनो अमरजीत अंबाला, बलकार फरदलपुर, जगदीप करनाल व करण सिंह मथाना को कोर कमेटी के सदस्यों के तौर पर नियुक्त किए गए।
Post A Comment:
0 comments: