Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

घर में लगी आग, फरीदाबाद की अनखीर पुलिस चौकी की टीम ने बचाई 3 लोगों की जान

Fire-In-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस आजकल अपने बेहतरीन कार्यों के लिए दिन-प्रतिदिन सुर्ख़ियों में छाई रहती है| ऐसा ही एक कार्य आज अनखीर पुलिस चौकी की टीम ने कर दिखाया है जहाँ उन्होंने फ्लैट में लगी आग को मौके पर पहुंचकर अपने साहस और बुद्धिमता से काबू किया और घर में मौजूद 3 जिंदगियों को सकुशल बाहर निकाल लिया|

घटना दरअसल फरीदाबाद के सेक्टर 21C के कृष्णा अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के फ्लैट नंबर 310 की है जहाँ पर आज दोपहर 2 बजे के आस पास घर में लगे AC में शोर्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई| शोर्ट सर्किट से उत्पन्न हुई चिंगारी ने जल्द ही भयानक रूप ले लिया और आग पूरे घर में फ़ैल गई जिसकी सूचना अनखीर चौकी प्रभारी SI राजेश कुमार को मिली| सूचना मिलते ही SI राजेश कुमार, ASI समुन्द्र व प्रधान सिपाही सतीश के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और सबसे पहले घर में मौजूद लोगों को घर से बाहर निकाला गया जिसमे एक 4 साल का बच्चा भी शामिल था| 

लोगों को बाहर निकालने के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया| तब तक अनखीर चौकी के अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुँच चुके थे| ऐसी घटनाओं में आमतौर पर लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते हैं वहीँ पुलिस चौकी अनखीर की टीम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बिना देरी किए अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पा लिया|

पुलिस आयुक्त  ओ पी सिंह को जब इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने अपने पुलिस कर्मचारियों की पीठ थपथपाते हुए उनकी बहादुरी के लिए उनकी प्रशंसा की| उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि ऐसे बहादुर पुलिस ऑफिसर उनके पास हैं जो बिना अपनी जान की परवाह किए अपने नागरिकों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं|

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: