फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने 1 आरोपी सौरव को लूट और चोरी के मुकदमों के तहत गिरफ्तार किया है|आरोपी सौरव फतेहपुर तगा, फरीदाबाद का रहने वाला है | पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को दिखाने के लिए कि वह बहुत अमीर है, उसने अपने साथियों आकाश और धर्मेन्द्र के साथ मिलकर 4 सितम्बर को सेक्टर 55 में एक व्यक्ति से कट्टे के बल पर मोबाइल और पर्स छीन लिया था|
पुलिस टीम द्वारा मोबाइल व वारदात में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल व 4000 रुपए नगद बरामद किए गए| आरोपी पर स्नेचिंग और लूट के 2 मुकदमे फरीदाबाद में दर्ज है| उसने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को दिखाने के लिए कि वह बहुत अमीर है, इसलिए इन वारदातों को अंजाम देता था| आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है तथा उसके साथियों आकाश और धर्मेन्द्र की तलाश की जा रही है|
Post A Comment:
0 comments: