नई दिल्ली- बिहार में चुनावी जनसभाओं में नेताओं का मंच ढहने का सिलसिला जारी है। अब मीनापुर (मुजफ्फरपुर) में मंच पर समर्थकों की अधिक भीड़ हो जाने से पप्पू यादव का मंच ढह गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पप्पू यादव की जान बाल-बाल बची है। उनका हाथ टूट गया है।
एक हाथी के बराबर तो इसका वजन है। लकड़ी का मंच बेचारा क्या करेगा।😂😂मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव की प्रचार रैली में मंच टूट गया और बेचारे नेता जी, धड़ाम!— DINESH CHAWLA (@iDinesh_Chawla) October 31, 2020
 
 
 
 

 

 
Post A Comment:
0 comments: