चंडीगढ़- आज से बरोदा दंगल शुरू हो जाएगा। भाजपा ने कल शाम ही पहलवान योगेश्वर दत्त को मैदान में उतार दिया है। भाजपा हर हालत में ये चुनाव जीतना चाहती है और जींद का परिणाम दोहराना चाहती है। पिछली बार योगेश्वर दत्त ही यहाँ के उम्मीदवार थे और पिछले साल के विधानसभा चुनावों में 75 पार की हवा भी बह रही थी लेकिन योगेश्वर दत्त कांग्रेस के उम्मीदवार से चुनाव हार गए थे। कांग्रेस विधायक के निधन के बाद यहाँ उप चुनाव हो रहे हैं और फिलहाल भाजपा के पक्ष में कोई हवा नहीं बह रही है इसलिए मुकाबला कांटे का होगा। यही सोंच भाजपा ने यहाँ स्टार प्रचारकों की फ़ौज मैदान में उतार दी है।
जानकारी के मुताबिक़ भाजपा यहाँ मनोहर लाल, दुष्यंत कुमार गौतम, ओपी धनखड़, राव इंद्रजीत, संजीव बालियान, रतनलाल कटारिया, अनिल विज, कृष्णपाल गुर्जर, मूल चंद शर्मा, रणजीत चौटाला, जेपी दलाल, डॉ. बनवारी लाल, संदीप सिंह, कमलेश ढांडा, रामचंद्र जांगड़ा, डीपी वत्स, रमेश कौशिक, धर्मवीर, सुनीता दुग्गल, अरविंद शर्मा, बृजेंद्र सिंह, नायब सैनी, संजय भाटिया, चौधरी वीरेंद्र सिंह, रामबिलास शर्मा, कैप्टन अभिमन्यु, सुभाष बराला, कृष्ण लाल पंवार, बिशंभर बाल्मीकि से प्रचार करवाएगी।
Post A Comment:
0 comments: