नई दिल्ली- दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कल दोपहर से गायब उद्योगपति अजय पांचाल का आज शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। अजय के परिजनों का दावा है कि अजय का अपहरण किया गया था जिसके बाद उनकी हत्या की गई है। उनका गला तार घोटा गया है।
38 वर्षीय अजय पांचाल की गाज़ियाबाद के साहिबाबाद के राजेंद्र नगर में बिजली का केबल बनाने की कंपनी थी । कल दोपहर 1 बजे से लापता थे। पुलिस को उनके अपहरण का शक था और पुलिस तलाश में जुटी थी। अजय की फॉर्च्यूनर कार हिंडन के जंगलों में लावारिस मिली थी।
अब जानकारी मिल रही है कि आज तड़के अजय का शव लिंक रोड थाना क्षेत्र में मिला है। परिजन हत्या बता रहे हैं लेकिन पुलिस का कहना है किया मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हाल में नरेश त्यागी की हत्या के बाद गाजियाबाद में ये दूसरा बड़ा मामला है।
बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि
— Vinod Vishwakarma (@ErVinodKrVishw1) October 13, 2020
हमारे बीच गाजियाबाद के जाने-माने उद्योगपति एलाइड केवल के चेयरमैन मेरे बड़े भाई अजय पांचाल विश्वकर्मा हम सबके बीच नहीं रहे कल उनका दोपहर में अपहरण कर लिये थे।
इसके बाद हत्या कर दिये।
पूरे विश्वकर्मा समाज में बहुत रोष है।
आई मिस यू भाई pic.twitter.com/TG3AbtFeYD
Post A Comment:
0 comments: