चंडीगढ़- हरियाणा के पानीपत जिले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है जो लोगों से लिफ्ट मांगती थी और जब लोग महिला को लिफ्ट देते थे तो कुछ दूर जाकर महिला लिफ्ट देने वालों से कुछ हजार रूपये मांगती थी वरना छेड़छाड़ का आरोप लगाने की धमकी देती थी। कई लोगों को इस लुटेरी महिला ने अपना शिकार बनाया है। पुलिस के मुताबिक़ इस महिला ने एक बुजुर्ग सुल्तान से लिफ्ट माँगा। कुछ दूर जाते ही ये सुल्तान के कान में बोली कि दो हजार रूपये दे दो वरना शोर मचा दूंगी। सुल्तान दिल के मरीज थे और डर गए लेकिन उन्होंने हौसला नहीं खोया और उन्हें रास्ते में पुलिस चौकी दिखी और गाड़ी चौकी के सामने मोड़ दिया और उन्होंने सब कुछ पुलिस से बता दिया और पुलिस ने महिला को काबू में कर लिया।
महिला के गिरफ्त में आते ही क्षेत्र के तमाम लोग सामने आ गए जिन्होंने पुलिस को बताया कि वो भी इस लुटेरी महिला के चंगुल में फंस चुके हैं और इसे कुछ पैसे देकर उन्होंने इससे पीछा छुड़ा लिया था। लोग बदनामी से डरते थे और अगर ये महिला किसी से 10 हजार मांगती थी तो लोग दो हजार तक दे देते थे। महिला अधिकतर बुजुर्गों को ही अपना निशाना बनाती थी। अब लोगों का कहना है कि हम इस महिला से इतना डर गए थे कि हमने सोंच लिया था कि चेहरा छुपाकर किसी महिला ने कभी लिफ्ट माँगा तो हम कभी गाड़ी नहीं रोकेंगे। प्रतीतात्मक तस्वीर संलग्न
Post A Comment:
0 comments: