Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

किसानों को किसी का गुलाम नहीं बनने देगी कांग्रेस- नितिन कुमार सिंगला

Nitin-Singla-Faridabad-Congress
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- 21 सितम्बर 2020- युवा कांग्रेसी नेता नितिन कुमार सिंगला ने कहा  कि लोकतांत्रिक परम्पराओं व नियमों को तांक पर रखकर मोदी-भाजपा सरकार ने  जिस तरह जबरदस्ती राज्यसभा में किसान बिल पास करके किसानों का डेथ वारंट जारी किया है, वह भारतीय प्रजातांत्रिक इतिहास में ऐसा अमिट कलंक है जो वर्षो तक भारतीय लोकतंत्र को शर्मसार करता रहेगा। उन्होंने कहा  कि राज्यसभा की स्थापित परम्पराओं के विपरित समय अवधि खत्म होने पर भी बिना आम सहमति के सदन को चलाकर विपक्ष की आवाज को बुल्डोज करके, डिविजन मांग को अनसुना करके जिस तरह बिना वोटिंग भारी हंगामे के बीच किसान बिल पास करवाये है, वह लोकतंत्र की हत्या है। 

सैकड़ों काले गुब्बारे लेकर समर्थकों के साथ फरीदाबाद के सेक्टर 12 लघु सचिवालय के बाहर कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे नितिन सिंगला ने कहा कि कांग्रेस ने जमीदारी प्रथा खत्म करके किसानों को शोषण व जुल्म से बचाया था। अब आजाद भारत में वोट से चुनी एक सरकार ने किसान बिल के माध्यम से किसान व खेत को बड़े पूंजीपतियों  द्वारा हडपने व उन्हे फिर से गुलाम बनाने का रास्ता तैयार कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों को किसी का गुलाम नहीं बनने देगी। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: