चंडीगढ़ - हरियाणा के महम के विधायक बलराज कुंडू आजकल हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं। सिरसा में किसानों का एक हफ्ते से धरना चल रहा है जहां पहुंचे विधायक कुंडू ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज पर सवाल उठाते हुए कहा कि अनिल विज को इस उम्र में अभिनेत्री कंगना से इश्क हो गया है। यही कारण है उन्हें किसानों पर दर्द नहीं दिख रहा है। किसानों पर बरसने वाली लाठियां नहीं दिख रहीं हैं। उन्होंने कहा कि विज साहब को इन दिनों कंगना की चिंता सता रही है। इसलिए किसानों की सुध नहीं ले रहे हैं।
विधायक कुंडू यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि किसानों पर बरसाई गई एक-एक लाठी खट्टर सरकार के ताबूत में कील ठोंकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों में से लगभग 80 सीटें किसान व् कमेरा वर्ग ही चुनता है और वर्तमान में किसान और कमेरा वर्ग इतना दुखी है कि आंदोलन कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को किसानों की चिंता नहीं है।
Post A Comment:
0 comments: