Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

केंद्रीय मंत्री बादल के स्तीफे के बाद धर्म संकट में JJP- कांग्रेस ने कहा दुष्यंत जी किसान माफ़ नहीं करेंगे

JJP-Haryana-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- किसान अध्यादेश के विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने स्तीफा दे दिया और उन्होंने कहा कि ये विधेयक अनुसार किसान विरोधी हैं। अब हरियाणा की जजपा धर्म संकट में फंस गई है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज सीएम मनोहर लाल से मिलने जा रहा है। किसानों के मुद्दों पर बातचीत हो सकती है। दिग्विजय चौटाला पहले ही किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा कर चुके हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि दुष्यंत जी, हरसिमरत के इस्तीफ़े के नाटक को ही दोहरा कर छोटे सीएम के पद से इस्तीफ़ा दे देते। पद प्यारा है, किसान प्यारे क्यों नहीं ?
कुछ तो राज है, किसान माफ नहीं करेंगे। जजपा सरकार की पिछलग्गु बन किसान की खेती-रोटी छिनने के जुर्म की भागीदार है।
उधर हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता वेद प्रकाश विद्रोही ने कहा है कि अपने को चौधरी देवीलाल का पोता बताकर सत्ता की चासनी चाटने वाले हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को बताना होगा कि वे चौधरी देवीलाल के विचारों पर राजनीति करना चाहते हैं या चौधरी देवीलाल का नाम भुनाकर सत्ता की चासनी चाटना चाहते हैं1     विद्रोही ने कहा कि दुष्यंत चौटाला चौधरी देवीलाल के बेटे ओम प्रकाश चौटाला के बेटे अजय चौटाला के बेटे होने के नाते चौधरी देवीलाल की परिवारिक संपत्ति का तो वारिस हो सकते हैं, लेकिन उनके राजनीतिक वारिस नहीं हो सकते1 चौधरी देवीलाल जीवन भर किसान, गांव की राजनीति करते रहे और उन्होंने जो भी राजनीति में मुकाम पाया था वह भी एक किसान नेता के रूप में ही पाया था। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: