Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा में अवैध खनन पर होगी पूर्व सैनिकों की नजर, सरकार करेगी माइनिंग गार्ड के रूप में तैनात

Haryana-Govt-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ, 12 सितम्बर- हरियाणा में अब पूर्व सैनिक अवैध खनन पर निगाह रखेंगे। प्रदेश सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने खान एवं भू-विज्ञान विभाग में माइनिंग गार्डस के 111 पद सृजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।  

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि माइनिंग गार्ड के इन 111 पदों को आउटसोर्सिंग नीति के तहत भूतपर्वू सैनिकों में से भरा जाएगा।  उन्होंने बताया कि इन पदों के सृजन से उत्पन्न खर्च को विभाग द्वारा अपने स्वीकृत बजट से वहन किया जाएगा।

आपको बता दें कि हाल में खनन मंत्री खनन मंत्र मूलचंद शर्मा ने विभाग के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए थे कि प्रदेश में अवैध खनन के गोरखधंधे को सख्ती से बंद करवाया जाए। इस गोरखधंधे में लिप्त लोगों से भी पूरी सख्ती से निपटा जाए। इसी कड़ी में अब सरकार ने पूर्व सैनिकों को माइनिंग गार्ड बनाकर फील्ड में उतारने का फैसला किया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: