चंडीगढ़- हरियाणा के गृह मंत्री के बाद अब मुख्य्मंत्री मनोहर लाल ने भी कहा है कि कुरुक्षेत्र में किसानों पर कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों ने अपनी जान बचाने के लिए सेल्फ डिफेन्स में किया था। उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेन्स में कोई कुछ भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसी पर कोई हमला करे तो सेल्फ डिफेन्स किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो वीडियो सामने आया है उसमे सादी वर्दी में एक व्यक्ति के हाथ में डंडा है। बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र के पिपली में किसान रैली के पहले पुलिस पर लाठीचार्ज के आरोप हैं। गृह मंत्री अनिल विज भी कह चुके हैं कि किसानों पर कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीएम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि खट्टर जी, किसानों का सरफोड़, उन्हें बेरहमी से पिटवा कर अब हमें लाठीचार्ज की परिभाषा समझा रहे हैं। अहंकार की सारी सीमाएँ तोड़ चुके हैं आप,
और क्रूरता की प्रकाष्ठा बन चुकी है खट्टर सरकार। अब कहाँ है सत्ता की मलाई वाली जजपा और दुष्यंत चौटाला? इन्हें किसान से कुर्सी प्यारी है।
खट्टर जी,— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 21, 2020
किसानों का सरफोड़, उन्हें बेरहमी से पिटवा कर अब हमें लाठीचार्ज की परिभाषा समझा रहे हैं।
अहंकार की सारी सीमाएँ तोड़ चुके हैं आप,
और
क्रूरता की प्रकाष्ठा बन चुकी है खट्टर सरकार।
अब कहाँ है सत्ता की मलाई वाली जजपा और दुष्यंत चौटाला?
इन्हें किसान से कुर्सी प्यारी है। pic.twitter.com/0pS1VVrsz0
Post A Comment:
0 comments: