चंडीगढ़- आज सुबह से ही ट्विटर पर दुष्यंत समर्थन वापस लो ट्रेंड करवाया जा रहा है लेकिन सूत्रों की मानें तो दुष्यंत चौटाला किसी के जाल में फंसने वाले नहीं हैं। संभव है भाजपा-जजपा सरकार जल्द कृषि बिल को लेकर किसानों के पास पहुंचे और किसानों को समझाया जाए कि इस बिल से उनका कोई नुक्सान नहीं है। दुष्यंत को पता है कि सारा खेल कांग्रेस का है और कांग्रेस ही चाहती है कि सरकार गिर जाए। जल्द सीएम मनोहर लाल भी किसानों को सम्बोधित करते नजर आएंगे।
जजपा की बात करें तो कांग्रेस जजपा को लगातार याद दिला रही है कि जजपा के लोग पहले क्या कहते थे और अब क्या कर रहे हैं। अब दिग्विजय चौटाला के एक वीडियो को पोस्ट किया गया है जिसमे दिग्विजय बोल रहे हैं कि जो खट्टर की मदद कर सकता है वो कौम की मदद नहीं कर सकता। खट्टर की मदद करने वाले मौका परस्त कह रहे थे। देखें
किस किस को याद है ये?— Vishesh (@Dr_VisheshSingh) September 19, 2020
आज मौका है @Dchautala के पास, कौम के गद्दारों को सबक सिखाने का ... #दुष्यंत_समर्थन_वापिस_लो pic.twitter.com/ptl0O4cDGn
Post A Comment:
0 comments: