फऱीदाबाद, 14 सितम्बर : कुरुक्षेत्र के पीपली गांव में किसानों पर हुए लाठीचार्ज एवं दमनात्मक कार्यवाही के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और अपना विरोध जताया। आप पार्टी के किसान सैल के दक्षिण हरियाणा प्रभारी विजय गोदारा एवं जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि जब किसान अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक रोष प्रकट कर रहे थे, उस समय पुलिस द्वारा किसानों को लाठी एवं डंडों से पीटना कहां का न्याय है। पीपली की इस घटना एवं पुलिस द्वारा किए गए इस अत्याचार से सारी दुनिया में शर्मसार हो गया है। आम आदमी पार्टी अधिकारिक रूप से इस घटना का पुरजोर तरीके से विरोध करती है और इस प्रकार की दमनात्मक कार्यवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि एक तरफ केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार जय जवान-जय किसान का नारा लगाती है, वहीं दूसरी तरफ किसानों को जो पूरे देश का पेट पालते हैं, पर अत्याचार किया जाता है। भड़ाना ने कहा कि भाजपा किसानों की आवाज को लट्ठ से दबाना चाहती है, जबकि संविधान के अनुसार हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। किसानों के हितों के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह तैयार है और किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें आम आदमी पार्टी के किसान सेल के साउथ जोन के अध्यक्ष विजय गोदारा, फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना, जिला सचिव बृजेश नागर, संगठन मंत्री विनोद भाटी, तिगांव विधानसभा अध्यक्ष भीम यादव, प्रवक्ता सुबोध शर्मा, बल्लभगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, तिगांव विधानसभा की अध्यक्ष वीणा वशिष्ठ, लीगल सैल के अध्यक्ष दिनेश भारद्वाज एडवोकेट, सचिव साउथ जोन हरियाणा गोपाल सिवान, किसान रतन पंकज गुप्ता, सुनील वशिष्ठ सहित आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने फरीदाबाद के डीसी साहब को किसानों पर हुए अत्याचार के विरुद्ध ज्ञापन दिया।
Post A Comment:
0 comments: