चंडीगढ़- एक दिन पहले कुरुक्षेत्र के पिपली में किसान रैली थी जहाँ आरोप है कि किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि पुलिस ने कोई लाठीचार्ज नहीं किया है। गृह मंत्री ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ , किसी के चोट नहीं आई है। पुलिस सिर्फ इतना चाह रही थी कि लोग सड़क न जाम करें। कोरोना का समय है एम्बुलेंस इधर उधर जा रहीं थीं। उन्होंने कहा कि जहाँ तक मुझे पता चला है उसके मुताबिक़ कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ है। रोड जाम करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज का कहीं किसी के पास कोई वीडियो नहीं है।
Post A Comment:
0 comments: