नई दिल्ली- देश में कोरोना अपना पांव पसारता जा रहा है। अब आंकड़े 50 लाख के पार पहुँच गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक़ पिछले 24 घंटों में 90,123 नए मामले सामने आए और 1,290 मौतें हुई हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 50,20,360 हो गई है जिसमें 9,95,933 सक्रिय मामले, 39,42,361 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 82,066 मौतें शामिल हैं।
फिलहाल देश के तमाम हिस्सों में बड़ी लापरवाही जारी है। सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते लोग दिख जाएंगे। ऐसी ही लापरवाही जारी रही तो नवम्बर तक ये आंकड़ा एक करोड़ पहुँच सकता है कोरोना के मरीज हर गली में देखने को मिल जाएंगे। फिलहाल केंद्र सरकार का मुख्य लक्ष्य बिहार चुनाव जीतना है। सारा जोर वहीं लगाया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: