नई दिल्ली- बड़े-बड़े ठगों ने देश की आम जनता को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। जनता इन ठगों के बहकावे में आकर अपनी जमा पूंजी इन्हे सौंप देती है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बाइक बोट कंपनी के सीएमडी संजय भाटी और निदेशक राजेश भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज करा सैकड़ों लोगों से निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोप लगाया था। आरोप है कि मामले में देशभर के हजारों लोगों से करीब 42 हजार करोड़ रुपये की ठगी की गई थी। ईओडब्ल्यू दोनों से दिल्ली में दर्ज मामलों की पूछताछ करेगी।
ईओडब्ल्यू के ज्वाइंट सीपी डॉ. ओपी मिश्रा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के दादरी स्थित गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड कंपनी के खिलाफ करोड़ों रुपये की ठगी की शिकायतें मिलीं थी। आरोप है कि कंपनी ने 62 हजार रुपये बाइक के लिए निवेश करने पर एक साल तक 9500 रुपये प्रति माह लौटाने का का झांसा दिया था। स्कीम में बड़ी तादाद में लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई निवेश कर दी थी। देश की जनता से अपील है कि ऐसे किसी ठग के झांसे में न आएं जो आपको ऐसी स्कीम बताये। ऐसे लोग फ्राड होते हैं और आपकी जमा पूंजी लेकर गायब हो जाएंगे।
EOW @DelhiPolice arrested CMD Sanjay Bhati & Director Rajesh Bhardwaj of M/S Garvit Innovative Promoters Ltd. They cheated approx 42000 cr from victims of different states on the inducement of good return in a ponzy scheme 'Bike Boat'. @CPDelhi @LtGovDelhi pic.twitter.com/12HMeA1g4S— Economic Offences Wing, Delhi (@EOWDelhi) September 11, 2020
Post A Comment:
0 comments: