नई दिल्ली- पूरे देश में कल स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। हर किसी ने तिरंगे को सलाम ठोंका। देश के कई राज्यों में बाढ़ का प्रकोप है जहां हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है लेकिन यहाँ भी उनका रास्ता नहीं रोक सकी जो तिरंगे को सलाम ठोंकना चाहते थे। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बाढ़ का प्रकोप है। यहाँ के बौडी थाने में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। थाने के स्टाफ में पाने में खड़े होकर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान गाया गया। सोशल मीडिया पर ध्वजारोहण का वीडियो पोस्ट किया गया है। देखें
#74वें_स्वतंत्रता_दिवस के मौके पर #bahraichpolice के थाना बौंडी में बाढ़ के पानी में खड़े होकर कर्मियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। @Uppolice @adgzonebareilly @CMOfficeUP @myogioffice pic.twitter.com/I67JrAtCYP— BAHRAICH POLICE (@bahraichpolice) August 15, 2020
Post A Comment:
0 comments: