फरीदाबाद- आज 18 अगस्त वूमेस पावर की प्रेसिडेंट चांदनी आजाद अली का  बर्थडे सांसे मुहिम द्वारा  पौधारोपण करके बनाया गया साथ ही पूरी वूमेस पावर टीम  ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम पहुंची जहां सभी बुजुर्गों के साथ केक काटकर और उन्हें खाना खिला कर बर्थडे सेलिब्रेट किया गया वहां सभी टीम मेंबर मौजूद रहे। 
 सांसे मुहिम से जसवंत पवार प्रेसिडेंट चांदनी  आजाद अली,  वाइस प्रेसिडेंट सुनीता रानी,  सचिव रूपा बरनवाल,  उपसचिव  शगुन तोमर,  कोषाध्यक्ष सुमन भार्गवऔर रेनू शर्मा, अमरजीत रंधावा, सरिता साजवान अफसाना, अपरा तोमर, प्रीती सैनी, निशा शाह, ज़रा खान, रिया शर्मा आदि मौजूद रहे। 


Post A Comment:
0 comments: