नई दिल्ली: नोएडा के एनपीसीएल के सब स्टेशन में आज प्रातः लगभग 8:30 भीषण आग लग गई। नॉलेज पार्क के SHO ने बताया कि सुबह कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि सेक्टर-148 के पास बने एनपीसीएल के बिजली घर में रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई है, इस सूचना पर एसओ नॉलेज पार्क मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे फायर सर्विस को सूचना दी गई, फायर सर्विस की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है, रेस्क्यू कार्य चल रहा है। 80 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है। जल्द ही पूर्णरुप से काबू पा लिया जाएगा फायर सर्विस व जिला पुलिस लगी हैं रेस्क्यू में। जनहानि कोई नही है।

नोएडा के एनपीसीएल सब स्टेशन में आग, बुझाने में जुटी है पुलिस और फायर सर्विस
Noida-Fire-Update
Post A Comment:
0 comments: