फरीदाबाद: फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जसाना गांव में पति पत्नी को बंधक बनाकर मौत के घाट उतार दिया गया। अभी तक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतका का नाम मोनिका और पति का नाम सुखबीर है। मोनिका जसाना निवासी है तथा सुखबीर फतेहपुर चंदीला का निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी, एसीपी क्राइम, एसीपी तिगांव और एसएचओ तिगांव मौके पा पहुंच गए हैं।
क्राइम ब्रांच फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है। पूर्व कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने ट्वीट कर लिखा है कि शहर में क़ानून व्यवस्था फेल है। बदमाशों में कोई खौफ नहीं है।
फरीदाबाद के जसाना गांव में पति पत्नी को बंधक बनाकर दिन के 2:00 बजे उतारा मौत के घाट— Lalit Nagar (@lalitnagarmla) August 12, 2020
सरकार व प्रशासन का नहीं है खौफ बदमाशों को
कानून व्यवस्था फेल pic.twitter.com/hV55dTyclg
Post A Comment:
0 comments: