Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कई धड़ों में बंटी कांग्रेस, नए अध्यक्ष को लेकर बैठक आज 

Congress-Meeting-Today
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- कांग्रेस इन दिनों कई धड़ों में बंटी नजर आ रही है। कुछ बड़े नेता राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं तो कुछ चाहते हैं सोनिया गांधी ये पद कुछ समय तक और संभाले। कुछ बड़े नेता चाहते हैं कि यदि राहुल तैयार नहीं होते तो सीडब्ल्यूसी और गांधी-नेहरू परिवार किसी अन्य नेता को मौका दे। सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है कि कौन क्या चाहता है। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) आज सोमवार को  पार्टी के नये अध्यक्ष को लेकर मंथन करने जा रही है।

कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। इसमें पूर्णकालिक अध्यक्ष और एक संसदीय बोर्ड की मांग की गई है। इस पत्र में इन नेताओं ने नेतृत्व को लेकर अनिश्चितता पर चिंता जताई है। पत्र में कहा गया है कि कार्यकर्ता हताश हैं और कांग्रेस कमजोर हुई है। पत्र में हालांकि यह भी लिखा है कि नेहरू-गांधी परिवार हमेशा पार्टी का अहम हिस्सा रहेगा, लेकिन कई सुझाव भी दिए गये हैं। पार्टी में बड़े बदलावों की मांग की गयी है। पत्र लिखने वाले नेताओं में कांग्रेस कार्यसमिति के कई सदस्यों के अलावा कई पूर्व मुख्यमंत्री, कई सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इनमें राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पृथ्वीराज चव्हाण, राजिंदर कौर भट्ठल, पूर्व मंत्री मुकुल वासनिक, कपिल सिब्बल, एम. वीरप्पा मोइली, शशि थरुर, सांसद मनीष तिवारी समेत 20 से ज्यादा नेता शामिल हैं।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: