नई दिल्ली- देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जुलाई में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मंत्री चेतन चौहान को एसजीपीजीआई में एडमिट कराया गया था। उनकी हालत और सीरियस बताई जा रही है वहीं कुछ भाजपा नेता अजीब तर्क दे रहे हैं जो हंसी का पात्र बन रहे हैं।
राजस्थान के भाजपा सांसद सुखबीर सिंह ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे उनका कहना है कि 'शंख बजाओ - कोरोना भगाओ'? भाजपा सांसद कीचड़ में बैठे हैं। क्या प्रबचन दे रहे हैं देखें
ताली, थाली, दीया और भाभी जी के पापड़ के बाद कीचड़ में निर्वस्त्र बैठे भाजपा सांसद सुखबीर सिंह पेश करते है-
'शंख बजाओ - कोरोना भगाओ' pic.twitter.com/kEH2rE6jYo
— Srinivas B V (@srinivasiyc) August 14, 2020
Post A Comment:
0 comments: